H

एग्जिट पोल पर एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले - इस बार 400 पार का नारा पूरा हो रहा है

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 02 June 2024 05:04 AM


bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 के शोर अब खत्म हो चुका है। वहीं 4 जून को चुनाव को परिणाम सबके सामने आएगा। इस चुनाव में जहां बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सत्ता के सिंहासन पर विराजमान होने का दम भर रही है तो वहीं इंडी गठबंधन केंद्र से मोदी सरकार को उखाड़ने का दावा कर रहा हैं। इसी बीच देश में एग्जिट पोल भी आ गए और एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है।

एग्जिट पोल पर वीडी शर्मा का बयान

वहीं इस एग्जिट पोल पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही हैं। इसी क्रम में एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है। वीडी शर्मा ने कहा कि, एग्जिट पोल के नतीजे जो देश के सामने आए हैं। मैं ऐसा मानता हूँ कि, जो परिणाम 4 जून को आएगा तो एक्जिट पोल से भी ज़्यादा साकार रूप दिखाई देगा। इस बार 400 पार का नारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है।

मोदी तीसरी बार देश के पीएम बना रहे

वीडी शर्मा ने आगे कहा है कि, इन आंकड़ों से दिखाई देता है कि, पीएम मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता ने आशीर्वाद दिया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के अथक मेहनत और परिश्रम और ग़रीब कल्याण की नीति को देखते हुए भी जनता ने आशीर्वाद दिया है। एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, हमारी ओर से पीएम मोदी को अग्रिम बधाई। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 29 की 29 सीटें जीत रहे हैं। छिंदवाड़ा में भी कमल खिल रहा है। एक्जिट पोल में 61% प्रतिशत वोट शेयर दिखाया जा रहा है, लेकिन मैं ये मानता हूँ कि, 65% प्रतिशत तक पहुंचाया जाएगा चार जून के परिणामों के बाद।