H

मौसम का बदला मिजाज..! कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले, लोगों को गर्मी से मिली राहत

By: Ramakant Shukla | Created At: 15 May 2024 08:53 AM


हवा के रुख बदलने से मध्यप्रदेश के मौसम में फिर बदलाव आ गया है। आज कई जिलों में बादल छाने के साथ बारिश, आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं कहीं ओले भी गिर सकते है। बीते 24 घंटे के दौरान पश्चिम मध्यप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। इंदौर, हरदा और उज्जैन जिले में झमाझम बारिश हुई तो देवास के विभिन्न इलाकों में ओले गिरे।

bannerAds Img
हवा के रुख बदलने से मध्यप्रदेश के मौसम में फिर बदलाव आ गया है। आज कई जिलों में बादल छाने के साथ बारिश, आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं कहीं ओले भी गिर सकते है। बीते 24 घंटे के दौरान पश्चिम मध्यप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। इंदौर, हरदा और उज्जैन जिले में झमाझम बारिश हुई तो देवास के विभिन्न इलाकों में ओले गिरे।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रीवा, मंडला, जबलपुर, डिंडौरी और कटनी जिलों के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 11 से 15 मई के दौरान मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ओले गिरने और बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी मध्यप्रदेश में आंधी, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी है। वहीं पूर्वी मध्यप्रदेश में यलो अलर्ट है। खासकर पश्चिमी मध्यप्रदेश में 14 से 19 मई के दौरान गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होगी।