H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : बालक आश्रम में आईफ्लू के चपेट में आए 39 बच्चे....

By: Shivani Hasti | Created At: 25 August 2023 11:59 AM


banner
CG NEWS : धमतरी। आई बड़ो के साथ साथ अब बच्चो में भी यह फ़ैल जा रहा है छत्तीसगढ़ में बारिश के बाद वर्षाजिनत बीमारियों ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। इसमें सबसे अधिक आईफ्लू का प्रकोप है जिसने प्रदेश के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। धमतरी जिले में भी आई फ्लू यानी कंजंक्टिवाइटिस का संक्रमण लोगों में तेजी से फैल रहा है। बड़े से लेकर बच्चे सभी इसके चपेट में आ रहे है। वहीं अब धमतरी के नगरी वनांचल इलाके के करैहा,नयापारा बालक आश्रम के 39 बच्चे आई फ्लू के चपेट में आ गये है। जिनका चैकअप कर सभी को आईड्राप दिया गया है।

39 बच्चे आए आई फ्लू चपेट में

बताया जा रहा है कि छात्रावास में कुल 56 बच्चे है जिनमें से 39 बच्चे आई फ्लू के चपेट में है। अधीक्षक ने बताया कि जब बच्चों के पैरेंट्स को इस बात की जानकारी हुई तो ,कुछ पालक आश्रम पहुँचकर कुछ बच्चों को साथ ले गये। वहीं इस मामले में हेल्थ अधिकारी पूर्वा देवांगन ने बताया कि 39 बच्चों को आई फ्लू जैसा लक्षण है आँखें लाल हो गयी है सभी का चेकअप कर आई ड्रॉप दिया गया है। वहीं जिन बच्चों को नहीं हुआ है उनको एहतियातन के तौर पर अलग रखने को कहा गया है।

Read More: CG NEWS : कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक.... घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री मोहम्मद अकबर की उपस्थिति में होगी बैठक।