H

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, भोपाल में करोड़ों रुपए की शराब की बोतलों पर चला बुलडोजर

By: Richa Gupta | Created At: 04 September 2023 08:50 AM


आबकारी विभाग ने महंगी शराब की हजारों बोतलों पर बुलडोजर चला दिया। विभाग की तरफ से बीते 2 सालों में पकड़ी गई 1 करोड़ 46 लाख रुपये की शराब पर बुलडोजर चलाया गया।

bannerAds Img
शराब के शौकीनों रखने वाले लोगों को ये खबर थोड़ा चौंका सकती है। आबकारी विभाग ने महंगी शराब की हजारों बोतलों पर बुलडोजर चला दिया। विभाग की तरफ से बीते 2 सालों में पकड़ी गई 1 करोड़ 46 लाख रुपये की शराब पर बुलडोजर चलाया गया। ये पूरा स्टॉक एक्सपायरी हो चुका था। भोपाल के गांधी नगर स्थित आबकारी गोडाउन पर शराब बोतलों के नष्टीकरण की कार्रवाई की गई हैं।

एक्सपायरी डेट की बीयर और शराब

एक्सपायरी डेट 6 महीने से ज्यादा पुरानी होने पर आबकारी विभाग ने यह शराब और बीयर की बोतलों को नष्ट कराया है। क्योंकि कुछ शराब और बीयर में अल्कोहल की मात्रा कम होती है और पानी की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए दोनों की एक्सपायरी डेट दी जाती है। दोनों प्रोडक्ट्स डिस्टिल्ड भी नहीं होते हैं ओर 6 महीने से ज्यादा स्टॉक में रहने के बाद खराब हो जाते है। एक्सपायरी डेट की बीयर और शराब पीने से शरीर को नुकसान होता है इसलिए एक्सपायरी डेट की शराब और बीयर की बोतलों को नष्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक वोदका, व्हिस्की ,टकीला और रम में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा होने के वजह से यह खराब नहीं होती है।

शराब की कीमत एक करोड़ 41 लाख रुपये

नष्ट की गई शराब की कीमत एक करोड़ 41 लाख रुपये बताई जा रही है। आबकारी विभाग के अनुसार शराब और बियर की ये बोतलों एक्सपायर कर गई थी। नष्ट की गई शराब बोतलों में जब्त की गई देशी और कच्ची शराब भी शामिल था। इन शराब को आबकारी विभाग ने विभिन्न मौके पर जप्त की थी।

बुलडोजर चलाकर नष्ट की गई

सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा के अनुसार शराब कि इन बोतलों को 1 सितंबर 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2022 के बीच जब्त की गई थी। इसमें विदेशी शराब की 305 पेटी, बीयर की 97 पेटी, देसी मदिरा की 1278 पेटी, हाईरेंज की 85 पेटी और अवैध भट्टी शराब 85331 लीटर को बुलडोजर चलाकर नष्ट की गई।

24 अगस्त को नीलामी भी की थी

शराब नष्ट करने से पहले आबकारी विभाग ने 24 अगस्त को नीलामी भी की थी। जिससे विभाग करीब 41 लाख 50 हजार रुपये प्राप्त हुआ था। दीपम रायचुरा के मुताबिक भविष्य में भी अवैध शराब के खिलाफ विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।

Read More: देश में पहली बार 10 दिन में तैयार होगी मेट्रो कोच, बनेगा कम समय में चलाने का नया रिकॉर्ड