H

Madhya Pradesh Elections 2023: सीएम केजरीवाल को ED द्वारा भेजे समन पर पीसीसी चीफ कमलनाथ का रिएक्शन

By: TISHA GUPTA | Created At: 02 November 2023 01:28 PM


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन भेजे जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ ने रिएक्शन दिया है।

banner
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन भेजे जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ ने रिएक्शन दिया है। कमलनाथ से सवाल किया गया था कि आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल का कहना है कि उनको भेजे गए समन के जरिए बीजेपी उन्हें चुनावी राज्यों में प्रचार से रोकना चाहती है। इसपर कमलनाथ ने समर्थन भरे लहजे में कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर वो (केजरीवाल) ऐसा कह रहे हैं तो बात सही भी है, क्योंकि चुनाव तो चल ही रहे हैं।

'शिवराज को नहीं पसंद कर रही उनकी ही पार्टी'

कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया। कमलनाथ ने दावा किया है कि ये चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है और जनता ने भी अपना मन बना लिया है। इसी दौरान उन्होंने बीजेपी और अपने विरोधी शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज को उनकी पार्टी ही पसंद नहीं कर रही है तो जनता क्या पसंद करेगी। बीजेपी पर ही हमलावर होते हुए सवालिया लहजे में कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की पारी खत्म हो गई है या नहीं बीजेपी ही पहले इसका जवाब दे।

'सत्ता में आप और भ्रष्ट हम, ये कैसे?'

कमलनाथ ने इन विधानसभा चुनावों का आगामी लोकसभा चुनाव पर असर पड़ने की बात भी मानी है। कमलनाथ ने उनपर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी जवाब दिया। उन्होंने दो टूक सवाल दागते हुए कहा कि सत्ता में वो खुद हैं और भ्रष्ट हम हुए, ये कैसे हो सकता है। कमलनाथ ने भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा मुद्दा बताया है। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश अब परेशान हो चुका है और बदलाव चाहता है। कमलनाथ का कहना है कि इस बार सूबे में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।

Read More: जबलपुर से दिसंबर तक चलेगी यह छह वीकली स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल