H

तीसरी बार PM बनते ही देशभर के किसानों को मोदी की बड़ी सौगात

By: Ramakant Shukla | Created At: 10 June 2024 06:38 AM


तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद ही पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पीएम मोदी ने सोमवार को किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने को लेकर फाइल पर साइन किए हैं।

bannerAds Img
तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद ही पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पीएम मोदी ने सोमवार को किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने को लेकर फाइल पर साइन किए हैं। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने फाइल पर साइन करने के बाद कहा कि किसानों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है. हम किसानों के कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं. इसको लेकर हमारी सरकार लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। दरअसल, पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाती है. पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जाता है।