रोहित शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ खास ‘शतक’ पक्का
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 28 October 2023 03:19 PM
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 99 मैच खेले हैं। इनमें से 73 में टीम को जीत मिली है, जबकि 23 में हार। वहीं 2 मुकाबले रद्द हुए जबकि एक का रिजल्ट नहीं आया।

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने अपने सभी 5 मैच जीते हैं और पॉइंट टेबल में 10 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। भारतीय टीम अपने छठे मुकाबले में कल रविवार 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी। यह मैच यूपी की राजधानी लखनऊ में होना है। मैच में उतरते ही हिटमैन रोहित शर्मा खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
यह बतौर कप्तान रोहित का 100वां मैच होगा
आपको बता दें कि, यह बतौर कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा का 100वां मैच होंगा। भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा से पहले सिर्फ 6 ही कप्तान 100 या उससे अधिक मैच खेल सके हैं। एमएस धोनी ने बतौर कप्तान सबसे अधिक 332 मैच खेले हैं।
रोहित ने वनडे में अब तक 39 मैच में टीम की कमान संभाली
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 99 मैच खेले हैं। इनमें से 73 में टीम को जीत मिली है, जबकि 23 में हार। वहीं 2 मुकाबले रद्द हुए जबकि एक का रिजल्ट नहीं आया। भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा के वनडे के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने अब तक 39 मैच में टीम की कमान संभाली है। इनमें से 29 में जीत मिली है, जबकि 9 में हार। वहीं एक मैच का परिणाम नहीं आया।
3 खिलाड़ियों ने 200+ मैच में की कप्तानी
भारत की तरफ से 3 खिलाड़ियों ने 200 से अधिक इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की है। एमएस धोनी ने बतौर कप्तान 332 मैच खेले और 178 में जीत दर्ज की। वहीं 120 में हार मिली। मोहम्मद अहजरुद्दीन ने 221 में से 104 मैच जीते तो विराट कोहली ने बतौर कप्तान 213 में से 135 मैच में जीत हासिल की। इसके अलावा दादा सौरव गांगुली ने 195, कपिल देव ने 108 तो राहुल द्रविड़ ने 104 मैच में कप्तानी की।