H

Rahul Gandhi ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- मंत्री तोमर का बेटा वीडियो में किसके पैसों की बात कर रहा

By: TISHA GUPTA | Created At: 14 November 2023 11:44 AM


केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का कथित वीडियो जारी होने के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि उनकी सरकार के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की जांच करने के लिए इनकम टैक्स और ईडी कब मध्य प्रदेश आ रही है।

banner
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का कथित वीडियो जारी होने के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि उनकी सरकार के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की जांच करने के लिए इनकम टैक्स और ईडी कब मध्य प्रदेश आ रही है। गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का एक वीडियो कॉलिंग का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें करोड़ों रुपये के लेनदेन की बात हो रही है।

एमपी में 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार: Rahul Gandhi

वहीं इस वीडियो को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि काले धन को सफेद बनाने और इसके एवज में कमीशन रखने को लेकर सारी बातचीत हो रही है। इसी वीडियो को आधार बनाकर राहुल गांधी मध्य प्रदेश के कई जिलों में खुले मंच से यह ऐलान कर चुके हैं कि मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुका है। यहां पर 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार चल रही है। सांसद राहुल गांधी ने यह भी सवाल खड़ा किया है कि मध्य प्रदेश में 18 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और यहां पर इतने बड़े-बड़े भ्रष्टाचार होने के बावजूद ईडी और आईटी ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने व्यापम घोटाला, महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया।

एडिट वीडियो की डर्टी पॉलिटिक्स- बीजेपी

मध्य प्रदेश के नीमच, हरदा, भोपाल में रोड शो और आमसभा के दौरान राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनने का भी दावा किया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल हुए वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया है।

Read More: पीसीसी चीफ कमलनाथ का दावा - मैं भी कर सकता था सौदा, लेकिन...