CG NEWS : सांसद राहुल गांधी कल रायपुर दौरे में आएंगे प्रदेशभर से हजारों की संख्या में युवा सम्मेलन में शामिल होंगे
By: Shivani Hasti | Created At: 01 September 2023 01:34 PM
रायपुर - Tomorrow MP Rahul Gandhi will come to Raipur, छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेके सियासी घमासान मचा हुआ एक के बाद एक बड़े नेताओं का आना-जाना चल रहा है। इसी बीच 2 सितंबर शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे में आ रहे है। राहुल गांधी युवा सम्मेलन में शामिल होंगे। नवा रायपुर स्थित मेला ग्राऊंड में युवा सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के युवाओं से सवांद भी करेंगे। बताया जा रहा की प्रदेशभर से हजारो की संख्या में सम्मेलन में युवा शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ में युवाओं के वोट पर चुनाव में बड़ा असर रहेगा है। इसलिए राजनीतिक पार्टिया इन दिनों युवा को रुझाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा इस बार भी देखने को मिल रहा है। कांग्रेस और बीजेपी युवा वोट पर पकड़ बनाने के लिए पूरा फोकस कर रहे है। दोनों पार्टि अपने-अपने दावे कर रहे हैं।