H

CG NEWS : बेकिंग सोडा, यूरिया और डिटर्जेंट से दूध बनाकर मार्केट में करते थे सप्लाई, मिलावटखोरों के खिलाफ Police सख्त....

By: Shivani Hasti | Created At: 01 November 2023 12:56 PM


banner
CG NEWS : दूध हर घर की आवश्यकता होती है, लेकिन इसी दूध के साथ इसके विक्रेता खिलवाड़ करने लगे तो फिर जनता का क्या होगा.दुर्ग में एक ऐसे यक्ति का पर्दाफाश हुआ जो बेकिंग सोडा, यूरिया और डिटर्जेंट मिलाकर दूध बनता था। यह केमिकल से बनी इस दूध को बाजार में सप्लाई करता था। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से यह खबर सामने आया वही सिंथेटिक यानी नकली दूध बनाकर बेचने वाला आरोपी पकड़ाया है। लोगों ने नकली दूध बनाते देख आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। मामला स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, भिलाई के जुनवानी क्षेत्र में स्थित ग्रीन वैली कॉलोनी में नकली दूध बनाने वाला संपत दास फ्लैट लेकर रह रहा था। वो और उसके साथी फ्लैट के अंदर ही बेकिंग सोडा, यूरिया और डिटर्जेंट की मदद से नकली दूध तैयार करते थे। दरअसल, स्थानीय लोगों को उसपर शक था कि बिना गाय, भैंस रखे वो इतना दूध लाता कहां से है। इसके बाद उन्होंने उसके ऊपर नजर रखा और फिर नकली दूध के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसके बाद लोगों ने संपत की जमकर पिटाई की।

Read More: CG NEWS : राजधानी में लेडी डॉन की दादागीरी, सरेराह जमीन कारोबारी के साथ की मारपीट....