H

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रंगपंचमी पर इंदौर में 72 साल पुरानी गैर में शामिल होंगे

By: Richa Gupta | Created At: 30 March 2024 01:48 AM


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 30 मार्च को इंदौर और अशोकनगर प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 10.45 बजे भोपाल से इंदौर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर में बद्रीनारायण मंदिर नरसिंह बाजार से इंदौर में निकलने वाली 72 साल पुरानी गैर में शामिल होंगे।

bannerAds Img
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 30 मार्च को इंदौर और अशोकनगर प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 10.45 बजे भोपाल से इंदौर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर में बद्रीनारायण मंदिर नरसिंह बाजार से इंदौर में निकलने वाली 72 साल पुरानी गैर में शामिल होंगे। जिसके पश्चात स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी दोपहर 2 बजे इंदौर से भोपाल पहुंचकर अशोकनगर के करीला धाम के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2.50 बजे करीला धाम मेले में पहुंचकर मुख्यमंत्री जी माता जानकी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शाम 5.30 बजे करीला धाम अशोकनगर से भोपाल पहुंचेंगे।

प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रंगपंचमी पर निकलने वाली पारंपरिक गेर के आयोजन को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। गेर मार्ग को दुरुस्त करने के साथ ही सभी गेर आयोजकों को हिदायत भी दे दी है। कलेक्टर आशीष सिंह ने साफ़ किया है की इंदौर शहर की परम्परा को बनाए रखने और अतिथियों के सामने शहर की अच्छी छबि बने इसका ध्यान रखा जाए।

असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

कलेक्टर के मुताबिक़ असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, कलेक्टर ने बताया है कि गेर मार्ग में पड़ने वाले मकानों के मालिकों से भी चर्चा करते हुए अतिथियों के घर में बैठने और गेर का आनंद लेने की बात चल रही है। जल्द ही मकानों की सूची तैयार की जाएगी और इसे एक ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जारी किया जाएगा।

यूनेस्कों में स्थान दिलाने के लिए भी प्रयास जारी

इसके साथ ही आगामी समय में इंदौर की इस एतिहासिक परम्परा को यूनेस्कों में स्थान दिलाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। रंगपंचमी पर निकलने वाली इस पारंपरिक गेर में लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे, इस दौरान किसी तरह के विवाद या फूहड़ता को रोकने के लिए पुलिस ने भी तैयारी कर ली है,शहर की छबि खराब करने वालों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी।