H

पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने बाबा साहेब की पीठ में छुरा घोंपा, बताया- हमें क्यों चाहिए 400 सीट

By: Sanjay Purohit | Created At: 07 May 2024 08:01 AM


पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धार में इंडी गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले अपनी अपनी विरासत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

bannerAds Img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को खरगोन के बाद धार पहुंचे। पीएम मोदी मध्यप्रदेश में चौथे चरण के मतदान का प्रचार करने आए हुए हैं। मोदी ने धार की सभा में कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। मध्यप्रदेश में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान चल रहा है और चौथे और अंतिम चरण का मतदान 13 मई को होगा। मोदी इंदौर, देवास, उज्जैन, खंडवा, रतलाम, खरगौन, मंदसौर और धार सीट को साधने के लिए आए हैं।

भोजशाला का भी किया जिक्र

मोदी ने धार की भोजशाला का भी जिक्र किया। बाघ की गुफाएं, मांडू का महल, ऐसी जगह पर भाजपा सरकार सुविधाओं का विस्तार कर रही है। मोदी ने इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की बात कही। टेक्सटाइल पार्क के शिलान्यास का जिक्र करते हुए कपास किसानों और पीथमपुर इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने की बात कही।

मोदी की दो टूक

मोदी ने कहा कि मैं आज दो टूक कह रहा हूं कि यह कांग्रेस वाले कान खुलकर सुन लों, जब तक मोदी जिंदा है, नकली सेक्युलिजम के नाम पर, भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश मोदी सफल नहीं होने देगा। यह हजारों वर्ष पुराने भारत को इस संतान की गारंटी है। मोदी भारत को विकसित बनाने के मिशन पर निकला हुआ है। मोदी आया तो करोड़ों परिवारों को पहली बार पक्का घर मिला, महिलाओं को टायलेट मिला, दलित, आदिवासी परिवारों को गरीमापूर्ण जीवन दिया। 50 साल तक गरीबी का नारा लगाने वाली कांग्रेस इस सुविधा से भी नाराज घूम रही है। वो कहते हैं कि मुफ्त अनाज को बंद कर देंगे। मोदी मुफ्त अनाज देता है, क्योंकि गरीब के घर का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए। बच्चे भूखे नहीं सोना चाहिए।