H

नीतीश सरकार ने हासिल किया विश्वासमत, पक्ष में पड़े 129 वोट

By: Ramakant Shukla | Created At: 12 February 2024 10:45 AM


बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। एनडीए सरकार के समर्थन में 129 विधायकों ने वोट डाले हैं। विपक्ष ने नीतीश कुमार के भाषण के दौरान ही वॉकआउट कर दिया था।

bannerAds Img
बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। एनडीए सरकार के समर्थन में 129 विधायकों ने वोट डाले हैं। विपक्ष ने नीतीश कुमार के भाषण के दौरान ही वॉकआउट कर दिया था।

2005 से पहले घर से बाहर नहीं निकल सकते थे लोग- नीतीश

नीतीश कुमार ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता जानती है कि जब इनके (तेजस्वी यादव) माता-पिता 15 साल तक सरकार में रहे, तब बिहार की क्या स्थिति थी। कोई आदमी शाम को घर से बाहर निकलने के बारे में सोच भी नहीं सकता था। लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता था। 2005 से पहले का इतिहास आपको देखना चाहिए।

सबको साथ में लेकर चलने का लक्ष्य

नीतीश कुमार ने कहा कि हम वापस एनडीए के साथ जुड़ गए हैं। हम दोबारा अपनी पुरानी जगह पर आए हैं। हमारा लक्ष्य किसी को भी नुकसान पहुंचाना नहीं है। हम सबके लिए काम करेंगे।