H

हिटमैन Rohit Sharma की एक पारी ने तोड़े वर्ल्ड कप के कई बड़े कीर्तिमान...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 13 November 2023 10:23 AM


भारतीय टीम के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिसने वर्ल्ड कप में 2 बार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

banner
वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मैच में भारत और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले ने खूब रन उगले। हिटमैन ने एक शानदार अर्धशतक जड़ते हुए वर्ल्ड कप के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। रोहित शर्मा इस मैच में 54 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए।

सचिन के खास क्लब में हुए शामिल

भारतीय टीम के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिसने वर्ल्ड कप में 2 बार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। आपको बता दें कि, इससे पहले ये कारनामा सिर्फ सचिन ही कर सके थे।

एक वर्ल्ड में भारतीय कप्तान द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन

503 - रोहित शर्मा (2023)*

465 - सौरव गांगुली (2003)

443 - विराट कोहली (2019)

332 - अजहरुद्दीन (1992)

303 - कपिल देव (1983)

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर

21 - सचिन तेंदुलकर (44 पारी)

15 - विराट कोहली (35 पारी)

13 - रोहित शर्मा (26 पारी)*

13 - शाकिब अल हसन (36 पारी)

12 - कुमार संगकारा (35 पारी)