जो घोषणा पत्र बनेगा जनता की आकांक्षाओं पर ही बनाया जाएगा - वीडी शर्मा
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 02 September 2023 01:52 PM
आज बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा के अलग-अलग संभागों के रथ भाजपा कार्यालय से रवाना
किए है।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनावी माहौल गरमाते जा रहा है। आज बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा के अलग-अलग संभागों के रथ भाजपा कार्यालय से रवाना किए है। वहीं कल चित्रकूट से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे।
आकांक्षा पेटियों को भी लॉन्चिंग किया गया
आपको बता दें कि, रथ के साथ चलने वाली आकांक्षा पेटियों को भी लॉन्चिंग किया गया। लॉन्चिंग के वक्त केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे।
2003 से जो बीमारू राज्य था उसको बीजेपी ने विकसित राज्य बनाया है
जन आशीर्वाद यात्रा के रथ रवाना होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, आज जो रथ जा रहे है। जन आशीर्वाद यात्रा शुरू होने के लिए जा रहे हैं। कल चित्रकूट से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुभारंभ करेंगे । यात्राओं में शामिल होने वाले रथों की लांचिंग की गई है। जनता के आशीर्वाद के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व में जन आकांक्षाओं के आधार पर जो काम किये है। उन्होंने कहा कि, 2003 से जो बीमारू राज्य था उसको बीजेपी ने विकसित राज्य बनाया है। जनता की क्या आकांक्षा है। उन आकांक्षाओं को एकत्रित करने का काम करेंगे । जो घोषणा पत्र बनेगा जनता की आकांक्षाओं पर ही बनाया जाएगा । जनता को बताया जाएगा की हमने क्या काम किए हैं। इन यात्राओं के माध्यम से।