H

नवनिर्वाचित सांसद आलोक शर्मा बोले-भोपाल में हाईकोर्ट बैंच लाना और रेल कनेक्टिविटी बढ़ाना प्राथमिकता

By: Sanjay Purohit | Created At: 08 June 2024 07:58 AM


जनता जनार्दन की जीत है। मुझे जनता ने दो बार पार्षद, महापौर अब सांसद बनाकर संसद भेजा है। पिछले 35 साल से भोपाल में जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद दे रही है। इस बार पिछली जीतों से आगे बढ़कर पांच लाख से ज्यादा रिकॉर्ड मतों से जिताया है।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है। राजधानी भोपाल में 1989 से लगातार भाजपा जीतती आ रही है। इस बार फिर जनता ने भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा को पांच लाख से ज्यादा वोटों से विजयी बनाया है। नवनिर्वाचित सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल संसदीय सीट को लेकर अपनी प्राथमिकताओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भोपाल और सीहोर को ट्विन सिटी के रूप में डेवलप करेंगे।

उन्होंने कहा कि भोपाल की संसदीय क्षेत्र का विकास मेरी प्राथिकता में रहेगा। इसमें रेल कनेक्टविटी, एयर कनेक्टिविटी और पर्यावरण से जुड़े क्षेत्र में काम करना है। भोपाल की पहचान आज गैस त्रासदी के रूप में होती है। इस पहचान को बदलना है। यूनियन कार्बाइड की फैक्ट्री की जगह पर दबे कचरे का जल्द से जल्द निष्पादन करना और उस जगह पर पार्क और नई इंडस्ट्री लाना रहेगा। ताकि शहर की अलग पहचान के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़े।