H

पीएम मोदी ने राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना, बोले - एक शहजादे ने देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 04 May 2024 11:03 AM


पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस OBC कोटे पर डाका डालने में लगी हुई है। RJD भी इसमें कंधे से कंधा मिलकर चल रही है।

bannerAds Img
पीएम मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर हैं। दरभंगा के राज मैदान में पीएम ने बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में विपक्ष पर खूब हमला बोला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, जैसे एक शहजादे दिल्ली में है वैसे ही एक शहजादे पटना में हैं। एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है।

राहुल-तेजस्वी का रिपोर्ट कार्ड एक जैसा ही है

इस साथ ही पीएम मोदी ने आगे अपने इस संबोधन में कहा कि, दोनों ( राहुल-तेजस्वी ) का रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसा ही है। इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के अलावा और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि, आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है।

हर तरफ काम तेजी से हो रहा है

उन्होंने दरभंगा के राज मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, चाहे दरभंगा का एयरपोर्ट हो, रेलवे स्टेशन हो, अमृत भारत ट्रेन हो या आधुनिक सड़कें हों, हर तरफ काम तेजी से हो रहा है। दरभंगा AIIMS की दिक्कतों को भी दूर किया जा रहा है। जब विकास की बुनियाद मजबूत होती है तभी उद्योग और रोजगार पैदा होते हैं।

कांग्रेस OBC कोटे पर डाका डालने में लगी हुई है

अपने हमले तेज करते हुए पीएम ने आगे कहा कि, कांग्रेस OBC कोटे पर डाका डालने में लगी हुई है। RJD भी इसमें कंधे से कंधा मिलकर चल रही है। पीएम मोदी ने कहा कि, 2007 में बिहार के शहजादे के पिताजी ने मुसलमानों को कोटा देने की बात कही थी। ये SC, ST, OBC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। धर्म के आधार पर OBC, SC, ST का आरक्षण अगर कटेगा तो यादव, कुर्मी इन समाज का हक बचेगा?