मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट सीएम शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा में भी बीजेपी पदाधिकारियों को मतदाताओं की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा के ऐसे दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में गांव का सरपंच बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी को यहां से जाने की कह रहा है, जबकि दूसरे वायरल वीडियो में सीएम के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान के सामने ही जय कमलनाथ के नारे लगाए जा रहे हैं।
बुधनी विधानसभा में बीजेपी के खिलाफ विरोध
बता दें कि सीहोर की बुधनी विधानसभा के दो क्षेत्र में बीजेपी को विरोध का सामना करना पड़ा। बुधनी विधानसभा क्षेत्र से ऐसे ही दो वीडियो सामने आए हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में बुधनी विधानसभा के एक गांव में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी बीजेपी के प्रचार के लिए कुछ लोगों को बिठाकर एक छोटी सी सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक नाराज व्यक्ति वहां आकर सभा को खत्म करने और नेताओं को वापस जाने की बात कहने लगा। नाराज व्यक्ति कहने लगा की पंचायत का सरपंच में हूं, मेरे बगैर पूछे यहां कैसे आ गए, यहां आकर झूठे आश्वासन मत दो, फिर वहां आपस में झूमा झटकी भी देखने को मिली।
कार्तिकेय के सामने जय कमलनाथ
दूसरे वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान के सामने ही जय कमलनाथ के नारे लग रहे हैं। दरअसल कार्तिकेय सिंह चौहान अपने काफिले के साथ बुधनी विधानसभा के एक गांव में रुकने वाले थे। तभी वहां कार्तिकेय का विरोध शुरू हो गया और जय जय कमलनाथ के नारे लगने लगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान उस गांव में नहीं रुके और वहां से चल दिए।
Read More: Mahadev App के मामले ने पकड़ा तूल, केंद्र सरकार ने लगाया बैन