एमपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस जनता को लुभाने में जुटी हैं। हालही में राज्य के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि, अब केवल उज्ज्वला योजना वालों को ही नहीं गैर उज्ज्वला योजना वालों को भी 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं अब इसके बाद एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी जनता के लिए 11 वचनों की लिस्ट जारी कर दी, इस लिस्ट में तमाम लाभकारी योजनाएं शामिल हैं।
क्या हैं कमलनाथ के 11 वचन?
पुरानी पेंशन योजना लागू होगी
5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली फ़्री
जातिगत जनगणना करायेंगे
किसानों के मुकदमे वापस होंगे
शिवराज ने क्या घोषणा की थी?
किसानों के बिजली बिल माफ
ओबीसी को 27% आरक्षण
12 घंटे सिंचाई के लिये बिजली
महिलाओं को 1500 रूपये महीने
500 रुपए में गैस सिलेंडर
100 यूनिट बिजली फ़्री, 200 हाफ
किसानों का कर्ज होगा माफ
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना होगी शुरु
वहीं एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि, अब केवल उज्ज्वला योजना वालों को ही नहीं गैर उज्ज्वला योजना वालों को भी 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा एमपी मंत्रिमंडल ने सभी वर्गों के आवासहीन पात्र परिवारों को घर मुहैया कराने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना’ की शुरूआत करने, अतिथि शिक्षकों के मासिक मानदेय दोगुना करने एवं ‘मॉब लिंचिंग’ पीड़ित प्रतिकर योजना 2023 लागू किये जाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।