H

Rajasthan News: भाजपा सांसद सुमेधानन्द के वायरल वीडियो में दिए गए बयान से जाट समाज में आक्रोश, शिकायत दर्ज कराने का लिया निर्णय

By: payal trivedi | Created At: 28 March 2024 08:21 AM


लोकसभा चुनाव 2024 में संसदीय क्षेत्र सीकर से भाजपा उम्मीदवार स्‍वामी सुमेधानंद सरस्‍वती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे जाट बार्डिंग सीकर के बारे में अपशब्‍द बोलते नजर आ रहे हैं।

bannerAds Img
सीकर: लोकसभा चुनाव 2024 में संसदीय क्षेत्र सीकर से भाजपा उम्मीदवार स्‍वामी सुमेधानंद सरस्‍वती (Rajasthan News) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे जाट बार्डिंग सीकर के बारे में अपशब्‍द बोलते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में सुमेधानंद सरस्‍वती कहते नजर आ रहे हैं कि 'ये जितने बदमाश, गुंडे पैदा हुए हैं। उसके उत्पादन की फैक्ट्री जाट बोर्डिंग है। संस्कार विहीन जितने लोग पैदा हुए उसका सारा उत्पादन यहीं से हुआ है।' भाजपा सांसद सुमेधानन्द द्वारा दिए गए इस बयान की घोर निंदा करते हुए संस्थान की कार्यकारिणी ने सांसद के बयान को जाट बोर्डिंग संस्थान व जाट समाज दानों का ही घोर अपमान बताया है।

इस बयान से जाट समाज में भयंकर आक्रोश

इसके बाद जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान सीकर में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर संस्थान के पदाधिकारियों ने सांसद सुमेधानन्द के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि बीजेपी सांसद का यह बयान जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान में रहकर पढ़ाई करने वाले उन सभी प्रतिभाशाली छात्रों जिन्होंने आईएएस, आरएएस डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, शिक्षक, राजनेता, किसान, सैनिक, अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी बनकर देश सेवा की है और कर रहे हैं, जाट समाज की उन सभी पीढ़ियों व प्रतिभाओं का अपमान है। जिसे जाट समाज कभी बर्दाशत नहीं करेगा। बीजेपी सांसद सुमेधानन्द के इस बयान से समस्त जाट समाज में भयंकर आक्रोश है।

शिकायत दर्ज कराने का लिया निर्णय

संस्थान ने सांसद के इस बयान को आदर्श चुनाव आचार संहिता (Rajasthan News) का उल्लंघन बताते हुए सांसद के खिलाफ चुनाव पर्यवेक्षकों को सबूत सहित शिकायत दर्ज करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर जाट बोर्डिग हाउस संस्थान के सचिव केडी नेहरा, सह सचिव औंकार माल मूण्ड प्रेस सचिव हरिराम मील, हॉस्टल वार्डन सुरेश थालौड़ डॉ. युद्धवीर सिंह महला, कोषाध्यक्ष बनवारी नेहरा, सह सचिव मनीष खीचड़, सदस्य एडवोकेट शिवपाल सिंह ख्यालिया आदि अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।