H

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, BJP और NDA को मिल रही शानदार सफलता, MP की सभी सीटें जीतने का किया दावा

By: Richa Gupta | Created At: 27 May 2024 07:17 AM


मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि 6 चरणों के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए शानदार सफलता प्राप्त कर रही है।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि 6 चरणों के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए शानदार सफलता प्राप्त कर रही है। 400 पार नारा नहीं, बल्कि वास्तविकता है। एमपी की सभी 29 सीटों पर बीजेपी जीत रही है। पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश की लगभग हर सीट पर गया, देश के कई राज्यों में दौरे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति स्नेह, श्रद्धा जनता के मन में है। विकास के कामों, जनकल्याण योजना और सबसे बड़ी बात ये है कि पूरा देश गौरवांवित है। वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। इसलिए जनता फिर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बना रही है। कार्यकर्ता की भूमिका मेरी परमानेंट है - शिवराज सिंह भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने पर खुद की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि, कार्यकर्ता की भूमिका मेरी परमानेंट है। एक भूमिका मेरी सांसद की तय हो गई, क्योंकि मैं भी शानदार वोटों से जीतकर आने वाला हूं, ग्वालियर में भारत सिंह कुशवाह भी शानदार वोटों से जीत रहे हैं। सबसे बड़ी जीत किस सीट पर मिलने के सवाल पर कहा कि हर सीट पर बीजेपी रिकॉर्ड बना रही है, बाकी तो मशीनों में है, लेकिन ये सब भारी अंतर से जीत रहे हैं।

राजमाता माधवी राजे को दी श्रद्धांजलि

आपको बता दें कि रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने स्व. राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि माधवी राजे की सादगी, सहजता, सरलता स्नेह और उनका वात्सल्य का ही परिणाम है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया क सफलतम राजनेता हैं और देश के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही पूर्व सीएम ने भाजपा नेता वेद प्रकाश शर्मा के बड़े भाई के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि प्रभात राय मूर्तिकार, जिनसे कई मूर्तियां हमने बनवाईं थीं। अब वो नहीं रहे, वे एक बड़े कलाकार थे, उनको भी मैं श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं।