आगामी चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश में सरकार और विपक्ष के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गैस सिलेंडर के दाम को लेकर शिवराज सरकार को घेरा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर बोला हमला।
जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई की लूट मचा रखी थी
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, शिवराज जी आपने स्वीकार कर लिया है कि रसोई गैस सिलेंडर के लिए 1 हजार रुपए से भी अधिक कीमत वसूलकर भाजपा सरकार ने जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई की लूट मचा रखी थी। LPG के दाम घटाकर 500 रुपए करने का वचन हमने जनता को दिया, तब आपने सरकार की इस लूट पर पर्दा डालकर सिलेंडर सस्ता करने की घोषणा कर दी है।
आप केवल घोषणावीर हैं - कमलनाथ
आगे उन्होंने लिखा कि, लेकिन जनता अब जान चुकी है कि आप केवल घोषणावीर हैं। चुनावी दौर में आपके भाषणों में घोषणाओं की बाढ़ खुद बयां करती हैं कि आप अब तक सत्ता के नशे में चूर होकर केवल बातें ही कर रहे थे। आपका वक्त अब खत्म होने को है, अब जनता का वक्त आ रहा है। चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार आ रही है, जिसमें जनता को भाजपा सरकार की लूट, महंगाई और मुसीबत से मुक्ति मिलेगी।
Read More: MP NEWS: नरोत्तम मिश्रा के बयान पर डॉ. गोविंद सिंह का पलटवार, बोले - इमरजेंसी का रोना आप कब तक रोएंगे