H

पूर्व सीएम Digvijay Sing की भावुक अपील, जनता से बोले- ये मेरे जीवन का आखिरी चुनाव है और आप…

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 05 May 2024 08:20 AM


राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, मैं जब मेरे पिता जी के देहांत के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर राघोगढ़ आकर रहने लगा, तब मुझे राघोगढ़ के बुजुर्ग नगर सेठ कस्तूरचंद कठारी मिलने आए।

bannerAds Img
एमपी के राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने क्षेत्रवासियों से बड़ी भावुक अपील कर दी है। दिग्विजय सिंह ने अपने क्षेत्र के लोगों से सोशल मीडिया साइट x पर भावुक अपील की है। चुनाव प्रचार थमने के आखिरी दिन दिग्विजय ने अपने आदिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा हैं कि, यह चुनाव मेरे जीवन का आखिरी चुनाव है और आप यह तय करेंगे कि, मैं इसमें कितना सफल हुआ हूं।

घर बनाने के बाद अगर बचत हो तो नाम कमाओ

राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, मैं जब मेरे पिता जी के देहांत के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर राघोगढ़ आकर रहने लगा, तब मुझे राघोगढ़ के बुजुर्ग नगर सेठ कस्तूरचंद कठारी मिलने आए। तब उन्होंने मुझे एक सीख दी। वो ये थी। उन्होंने कहा कि, ‘राजा साहब हर व्यक्ति के जीवन का लक्ष्य हिंदी की 12 खड़ी के अनुसार होता है। ‘क’ से कमाओ- इतना कमाओ कि आपके परिवार को कमा कर ‘ख’ से खिला सके। ‘ग’ से गहना – जो बचत हो उससे गहने बनाओ। ‘घ’ से घर- गहना ख़रीदकर बचत से घर बनाओ। ‘ङ’ से नाम- घर बनाने के बाद अगर बचत हो तो नाम कमाओ।

मैं इसमें कितना सफल हुआ...

दिग्विजय सिंह ने अपनी इस पोस्ट में आगे कहा है कि, आप भाग्यशाली हो आपको खाने की कमी नहीं, गहनों की कमी, घर की कमी नहीं, बस अब ‘आप नाम कमाओ’। मैंने अपने 50 वर्षों के राजनैतिक जीवन में बस यही करने का प्रयास किया है। उसमें मैं कितना सफल हुआ, इसका आंकलन मैं स्वयं नहीं कर सकता, केवल आम लोग ही कर सकते हैं। ये मेरे जीवन का आखिरी चुनाव है और आप ये तय करेंगे कि मैं इसमें कितना सफल हुआ। धन्यवाद दिग्विजय।