H

किसानों को दिवाली पर बड़ा गिफ्ट, खेती के लिए फ्री में बिजली कनेक्शन देगी सरकार

By: Ramakant Shukla | Created At: 13 November 2023 07:35 AM


किसानों को दिवाली पर बिहार सरकार ने तोहफा दिया है। सरकार ने राज्य के किसानों को मुफ्त में कृषि बिजली कनेक्सन देने का फैसला किया। चौथे कृषि रोडमैप के दूसरे फेज में साल 2026 तक 4.48 लाख किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। इस पर 2190.75 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।

banner
किसानों को दिवाली पर बिहार सरकार ने तोहफा दिया है। सरकार ने राज्य के किसानों को मुफ्त में कृषि बिजली कनेक्सन देने का फैसला किया। चौथे कृषि रोडमैप के दूसरे फेज में साल 2026 तक 4.48 लाख किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। इस पर 2190.75 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। राज्य कृषि विभाग के अनुसार, साल 2023-24 में पचास लाख कृषि बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। 2024-25 और 2025-26 में डेढ़ लाख और 2026-27 में 1.80 लाख किसानों को मुफ्त कनेक्शन दिए जाएंगे।

पहले फेज में 3.75 लाख किसानों को बिजली कनेक्शन

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना के तहत पहले फेज में 3.75 लाख किसानों को बिजली कनेक्शन मिल चुके हैं। चौथे कृषि रोडमैप में कृषकों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की योजना है। कृषि विभाग ने पंप सेटों को मिलाकर 4.80 लाख नए कृषि बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है।

चौथे कृषि रोडमैप के लिए डीपीआर

बिजली के लिए 2023-28 तक 6190.75 करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया। कृषि के लिए 1,354 फीडरों के सोलराइजेशन का कार्य होगा। सभी काम सीएम कृषि विद्युत संबंध योजना-2 के तहत किए जाएंगे।

15 नवंबर को खाते में आएगी पीएम किसान की अगली किस्त

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 15वीं किस्त का इंतजार है। उनके बैंक खाते में 15 नवंबर को 2,000 रुपये जमा हो जाएंगे। बता दें इस स्कीम के तहत सरकार हर साल किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। अभी तक कृषकों को 14 किस्त के पैसे मिल चुके हैं।

Read More: कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर पलटवार, बोले- देश का पैसा खाने वालों को ED-CBI से डरना पड़ेगा