H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : दुर्ग के शिवनाथ नदी में गिरी कार,एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

By: Shivani Hasti | Created At: 06 September 2023 12:14 PM


banner
दुर्ग - Car fell into Shivnath river, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है यहाँ एक कार में शिवनाथ नदी में डूब गया है मिली जानकरी के अनुसार कार 5 लोग सवार थे। वह कार में पति-पत्‍नी के साथ तीन बच्‍चे थे। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग राजनांदगांव के तरफ से ढाबे में खाना खाकर दुर्ग की ओर जा आ रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गए सुचना मिलते ही पुलगांव थाना की पुलिस मौके में पहुँची साथ एसडीआरएफ की टीम रेस्‍क्‍यू में जुट गई है। banner दरअसल यहाँ मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार बुधवार की देर रात 1 बजे की बताया जा रहा है। शिवनाथ नदी के पुराने पुल से एक कर नदी में गिर गई। एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुबह से नदी में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। कार को बाहर निकला जा रहा है। इसके बाद पता चल पाएगा की कार कितने सवार थे पुलगांव थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

Read More: CG NEWS : कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव समिति का किया गठन, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम TS सिंह देव का नाम शामिल