Maharashtra में एनसीपी चीफ शरद पवार के काफिले पर पथराव, गाड़ी का पिछला शीशा टूटा
By: payal trivedi | Created At: 02 September 2023 06:31 PM
महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना जिले में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। अब एनसीपी चीफ शरद पवार के काफिले पर पथराव किया गया है। ये घटना तब हुई जब शरद पवार शनिवार (2 सितंबर) को अंतरवाली गांव से निकल रहे थे।

Jalna: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना जिले में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। अब एनसीपी चीफ शरद पवार के काफिले पर पथराव किया गया है। ये घटना तब हुई जब शरद पवार शनिवार (2 सितंबर) को अंतरवाली गांव से निकल रहे थे। दरअसल, शुक्रवार की रैली के बाद शनिवार सुबह जालना शहर में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इसमें संभाजीनगर ग्रामीण पुलिस की टीम पर पथराव किया गया। पुलिस टीम शरद पवार के साथ काफिले में थी। जब इसपर पथराव हुआ।
ड़ी का पिछला शीशा टूटा
पथराव में पुलिस की गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया। ग्रामीण पुलिस बल के डीएसपी देवदत्त भावर की कार में भी तोड़फोड़ की गई है। बता दें कि, महाराष्ट्र के जालना में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार को हिंसा हुई थी।
हिंसा में करीब 40 पुलिसकर्मी घायल
पुलिस के मुताबिक, हिंसा में करीब 40 पुलिसकर्मी (Maharashtra) और कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने राज्य परिवहन की कम से कम 15 बसों और कुछ निजी वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने 360 से ज्यादा लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और हिंसा में कथित तौर पर संलिप्त 16 लोगों की पहचान कर ली गई है।
शरद पवार पहुंचे थे अंतरवाली सारथी गांव
पुलिस ने शुक्रवार को औरंगाबाद से लगभग 75 किलोमीटर दूर अंबाद तहसील में धुले-सोलापुर रोड पर अंतरवाली सारथी गांव में हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े थे। राज्य सरकार ने राजनीतिक रूप से प्रभावशाली मराठा समुदाय के लिए आरक्षण का प्रावधान किया था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार शनिवार को अंतरवाली सारथी गांव का दौरा करने पहुंचे थे।