H

आज CG विधानसभा के बजट सत्र का 7वां दिन, इन मुद्दों पर हो सकता है हंगामा

By: Ramakant Shukla | Created At: 13 February 2024 05:29 AM


छत्तीसगढ़ विधानसभा की सातवें दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। मंगलवार, 13 फरवरी को भी कार्यवाही के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिलेगी, क्योंकि प्रश्नकाल के दौरान महिला बाल विकास मंत्री और खाद्य मंत्री के विभागों से संबंधित सवाल होंगे।

bannerAds Img
छत्तीसगढ़ विधानसभा की सातवें दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। मंगलवार, 13 फरवरी को भी कार्यवाही के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिलेगी, क्योंकि प्रश्नकाल के दौरान महिला बाल विकास मंत्री और खाद्य मंत्री के विभागों से संबंधित सवाल होंगे।

इन मुद्दों पर हो सकता है हंगामा

दरअसल, 9 फरवरी को सदन में बजट प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद कार्यवाही दो दिन यानी 10 और 11 फरवरी को स्थगित रही है। सोमवार से फिर 11 बजे से कार्यवाही शुरू हुई है जो 1 मार्च तक चलेगी। वहीं आज सदन में बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल से शुरू होगी सदन की कार्यवाही सबसे पहले सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी। इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री और खाद्य मंत्री के विभागों से संबंधित विधायकों के सवाल होंगे। इसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी 2022-23 की कैग रिपोर्ट की कॉपी सदन के पटल पर रखेंगे।