H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

G-20 का सम्मेलन विश्व के कल्याण के लिए नई राह दिखाएगा - सीएम शिवराज सिंह चौहान

By: Richa Gupta | Created At: 09 September 2023 09:27 AM


मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा है कि अत्यंत गौरव का विषय है कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। मैं इस मौके पर हमारे देश की धरती पर पधारे सभी राष्ट्राध्यक्षों एवं अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।

banner
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अत्यंत गौरव का विषय है कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। मैं इस मौके पर हमारे देश की धरती पर पधारे सभी राष्ट्राध्यक्षों एवं अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। भारत ने हजारों साल पहले वसुधैव कुटुम्बकम का सिद्धांत दिया, हम सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार मानते हैं और G-20 की थीम भी यही है। विश्व का कल्याण भारत का मूल भाव है, प्रधामनंत्री श्री मोदी विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में G-20 का यह सम्मेलन विश्व के कल्याण के लिए, सबके सुखी और निरोगी रहने के लिए एक नई राह दिखाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज ने मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से जारी संदेश में यह बात कही।

राजधानी दिल्ली सजकर तैयार

बता दें कि G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए देश की राजधानी दिल्ली सजकर तैयार हो चुकी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में किया जाएगा। सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे कुछ मेहमानों के साथ पीएम मोदी ने द्विपक्षीय बैठक भी की। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ शामिल रहे।

जी-20 में ये देश शामिल

समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं। इस साल भारत ने बांग्लादेश, मिस्र, नीदरलैंड, मॉरीशस, नाइजीरिया, सिंगापुर, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर आमंत्रित किया है।

Read More: जी-20 का आगाज आज, जो बाइडेन, ऋषि सुनक समेत विश्व के कई दिग्गज नेता पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी से की मुलाकात