H

राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, EVM फिक्स का लगाया था आरोप

By: Ramakant Shukla | Created At: 01 April 2024 10:32 AM


दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को हुई INDIA गठबंधन की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईवीएम फिक्सिंग के आरोप लगाते हुए मोदी सरकार को घेरा था। राहुल के इस बयान के खिलाफ बीजेपी ने अब चुनाव आयोग में शिकायत की है।

bannerAds Img
दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को हुई INDIA गठबंधन की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईवीएम फिक्सिंग के आरोप लगाते हुए मोदी सरकार को घेरा था। राहुल के इस बयान के खिलाफ बीजेपी ने अब चुनाव आयोग में शिकायत की है।

राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा

दरअसल, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर लोकसभा चुनावों में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर भाजपा अपने प्रयासों में सफल हो गई, तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा और लोगों के अधिकार छीन लिये जाएंगे। राहुल ने लोगों से अपील की थी कि वे इस मैच फिक्सिंग को रोकने के लिए पूरी ताकत से मतदान करें, क्योंकि यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है।