रायपुर - Brijmohan Agarwal's press conference छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को कुछ महीना बचा है जिसके बाद विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेके राजनीतिक दलों में सियासत तेज हो गई है। बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल प्रेसवार्ता की है। कहा कि छग प्रदेश में दो परिवर्तन यात्रा निकली जाएगी। जिसकी शुरुआत 12 सितंबर से शुरू होगी और इसके सम्बंध में हम सभी बीजेपी नेताओं ने सुरक्षा के लिए छग के डीजीपी और गृह सचिव से सुरक्षा की मांग करेंगे। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा के नेताओं को टारगेट किलिंग की जा रही है। चुन-चुन कर भाजपा के कार्यकर्ताओं को टारगेट कर मारा का जा रहा है। क्योकि कांग्रेस के शासन काल में लगातार हत्या, लूट, बलात्कार, टारगेट किलिंग इस तरह के प्रदेश में कृत्य हो रहे है। हम यह मांग करते है। प्रदेश सरकार से हमें इस यात्रा लिए कड़ी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।
Read More: CG NEWS : भरोसे का सम्मेलन का आयोजन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे मुख्य अतिथि