H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई! डंप किए गए 125 ट्रैक्टर रेत को किया जब्त...

By: Shivani Hasti | Created At: 29 March 2024 08:39 AM


bannerAds Img
CG NEWS : बिलासपुर। प्रदेश के कई जिलों में रेत का अवैध उत्खनन बेखौफ जारी है। रेत माफिया मशीनों की मदद से दिनदहाड़े नदी से रेत का खनन कर रहे है । रेत खदान में ठेकेदार के गुर्गे शासन के नियम-कायदों को धज्जियां उड़ाते हुए मशीनों के जरिए नदी का सीना छलनी कर रहे हैं। रेत निकालने के लिए नदी के प्राकृतिक स्वरूप को भी तहस-नहस किया जा रहा है।रेत के अवैध खनन और डंपिंग को लेकर राजस्व व खनिज विभाग ने फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 125 ट्रैक्टर रेत जब्त की है। जब्त रेत को वापस नदी में डाल दिया गया। सशक्त नारी महासंघ महिला समूह घुटकू ने अध्यक्ष बिलसिया पटेल के नेतृत्व में अभियान चला रखा है, जिन्होंने अवैध रेत की डंपिंग की शिकायत विभाग के अधिकारियों से की थी। घुटकू में 35 ट्रैक्टर अवैध रेत घुटकू निवासी तिलक वर्मा द्वारा डंप करके रखा गया था जिसके विरुद्ध खनिज विभाग ने प्रकरण बनाया।

Read More: CG NEWS : कोरबा पुलिस ने लोगो के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, पुलिस ने गुम और चोरी हुए मोबाइलों को लौटाया, करीब 21 लाख के 201 मोबाइल को