नूंह रैली को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने साधा सरकार पर निशाना, बोले - अब तो तोड़ने के लिए भी नहीं बचे मुस्लिमों के घर
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, हरियाणा की बीजेपी सरकार के आदेश के ख़िलाफ़ जाकर VHP शोभा यात्रा निकालने की धमकी दे रही है।
हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद VHP शोभायात्रा को पूरा करने का फैसला करते हुए इसकी तैयारियां कर रहा है। वहीं सरकार ने इस यात्रा को निकालने की अनुमति नहीं दी। अब इस मामले पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर हमला किया। आपको बता दें कि, पुलिस नूंह में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार नजर आ रही है। इसके अलावा नूंह में धारा-144 भी लगाई गई है।
असदुद्दीन ओवैसी ने साधा खट्टर सरकार पर निशाना
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, हरियाणा की बीजेपी सरकार के आदेश के ख़िलाफ़ जाकर VHP शोभा यात्रा निकालने की धमकी दे रही है। उन्होंने आगे सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, नूह की हिंसा से पहले सरकार को पता था कि, यात्रा की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा, अगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ एकतरफ़ा क़ानूनी कार्रवाई नहीं होती और असली मुजरिम को मोनू डार्लिंग न बनाया होता तो कट्टरपंथी 'परिषद' और सेना की इतनी हिम्मत नहीं होती।
अब हिंसा हुई तो इसका ज़िम्मेदार बीजेपी सरकार होगी
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे राज्य की खट्टर सरकार पर तंज भरे अंदाज में कहा कि, लग रहा है कि ये बीजेपी के प्यादे नहीं है बल्कि बीजेपी इन संगठित अपराधियों के आगे बेबस है। उन्होंने कहा कि, अगर नूह में फिर से हिंसा हुई तो इसका ज़िम्मेदार सिर्फ़ हरियाणा की बीजेपी सरकार होगी। अब तो घर तोड़ने के लिए भी मुसलमान के घर नहीं बचे।
लोग पास के मंदिरों में पूजा कर सकते हैं - सीएम
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, महीने की शुरुआत में वहां (नूंह) जिस तरह की घटना हुई, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि, क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, हमारी पुलिस और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि, यात्रा की बजाए लोगों को पास के मंदिरों में जाना चाहिए और प्रार्थना करनी चाहिए। यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है, मगर लोग पास के मंदिरों में जा सकते हैं और अपनी पूजा कर सकते हैं, क्योंकि यह सावन का महीना है। आगे सीएम ने कहा कि, लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए मंदिरों में जलाभिषेक की अनुमति दी जाएगी।