H

आज से बीजेपी का ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचेंगे शहीद के घर

By: Richa Gupta | Created At: 01 September 2023 03:12 AM


आज से आज से बीजेपी का ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान की शुरुआत होने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शाहपुरा भोपाल में शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के निवास पर पहुंचेंगे एवं मिट्टी और चावल पवित्र कलश में एकत्रित करेंगे।

bannerAds Img
आज से आज से बीजेपी का ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा 1 सितंबर को ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान के अंतर्गत प्रातः 10 बजे 149 बी, शाहपुरा भोपाल में शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा के निवास पर पहुंचेंगे एवं मिट्टी और चावल पवित्र कलश में एकत्रित करेंगे।

15 सितंबर तक चलेगा कार्यक्रम

पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रदेश संयोजक श्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि आजादी के महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री तथा वैश्विक नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संपूर्ण देश में ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्मस्थली से तथा प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर से मिट्टी और चावल कलश में एकत्रित किए जायेंगे। यह कार्यक्रम पहले चरण में 15 सितंबर तक चलेगा। दूसरे चरण में यह कार्यक्रम 30 अक्टूबर से प्रारंभ होगा।

वीरों के नाम पट्टिका की स्थापना

सबनानी ने बताया कि ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ राष्ट्रव्यापी अभियान राष्ट्र और उसके बहादुर जवानों के त्याग तथा उपलब्धियों का जश्न मनाने से संबंधित है। इस अभियान के अंतर्गत वीरों के नाम पट्टिका की स्थापना, पंच प्राण प्रतिज्ञा, 75 पौधों से अमृत वाटिका का वसुधा वंदन निर्माण, देश की रक्षा करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और जवानों के सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।