H

PM मोदी ने वाराणसी में नामांकन से पहले गंगा घाट पर की पूजा

By: Richa Gupta | Created At: 14 May 2024 05:06 AM


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नामांकन करेंगे। नामांकन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी बीते दिन ही काशी नगरी पहुंच चुके हैं।

bannerAds Img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नामांकन करेंगे। नामांकन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी बीते दिन ही काशी नगरी पहुंच चुके हैं। सोमवार की रात काशी में भव्य रोड शो के बाद मंगलवार की सुबह पीएम मोदी दोपहर 11:40 मिनट पर कलेक्ट्रेट ऑफिस में पर्चा दाखिल करेंगे।

गंगा घाट पर पूजा-अर्चना की

बता दें कि नामांकन से पहले पीएम मोदी ने गंगा घाट पर पूजा-अर्चना की है। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा करने के बाद पीएम मोदी क्रू में सवार होकर नमो घाट के लिए निकले। सड़क के रास्ते काल भैरव मंदिर में दर्शन करके पीएम मोदी कलेक्ट्रेट ऑफिस के लिए रवाना होंगे।

प्रस्तावकों के नाम फाइनल

प्रस्तावकों के नाम आए सामने पीएम मोदी के चारों प्रस्तावकों के नाम फाइनल हो गए हैं। पहला नाम पंडित गणेश्वर शास्त्री का है जिन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था। इसके अलावा बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा, संजय सोनकर पीएम मोदी के प्रस्तावक होंगे। पार्टी ने प्रस्ताविकों का चयन जातीय समीकरण साधने के लिए किया है। जहां गणेश्वर शास्त्री ब्राह्मण समाज से हैं। वहीं, बैजनाथ पटेल ओबीसी समाज से आते हैं। साथ ही वह संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता भी रहे हैं। इनके अलावा लालचंद कुशवाहा भी ओबीसी बिरादरी से हैं, जबकि संजय सोनकर दलित समाज से आते हैं।