H

Lok Sabha Elections 2024 : चुनावी दंगल में अपने पतियों संग कदमताल कर रही दिग्गजों की पत्नियां...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 04 May 2024 10:26 AM


लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मध्य प्रदेश की 8 संसदीय सीटों पर मतदान है।

bannerAds Img
Lok Sabha Elections 2024 : देश में लोकसभा चुनाव का माहौल अपने पूरे शबाब पर हैं। देशभर में 7 चरणों में चुनावों को आयोजित किया जाना है, इसमें से दो चरणों को लेकर चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इसी को लेकर देश की सभी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनावी प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत के साथ जुटी हुई हैं। वहीं लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मध्य प्रदेश की 8 संसदीय सीटों पर मतदान है। इन सीटों में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ सीट शामिल हैं।

‘रानी’ ‘महारानी’ ‘मामी’कर रही प्रचार

खास बात यह है कि, मध्य प्रदेश की इन 8 लोकसभा सीटों में से तीन सीटें बहुत ही सुर्खियों में बनी हुई है, इन सीटों पर दिग्गजों की पत्नियां अपने पतियों के लिए वोट मांग रही है और लग्जरी लाइफ छोड़ कड़ी धूप में लगातार जनता के बीच जा रहीं हैं। इनमें से कोई ‘रानी’ ‘महारानी’ तो कोई ‘मामी’ है जो अपने-अपने पतियों के लिए प्रचार में जुटी हैं।

रानी कर रहीं राजगढ़ सीट पर प्रचार

एमपी की राजगढ़ सीट पर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने रोडमल नागर को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सांसद और राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह लगातार प्रयासरत हैं तो उनके साथ उनकी धर्म पत्नी रानी अमृता राय कदमताल कर रही है। अमृता राय अपने पति के लिए लगातार प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं।

महारानी कर रहीं गुना सीट पर प्रचार

वहीं गुना सीट भी बहुत ही हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना प्रत्याशी बनाया हुआ है। सिंधिया इस सीट पर कांग्रेस की टिकट पर एक बार हार का सामना भी कर चुके है। ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रचार में जुटे हुए हैं तो उनकी पत्नी महारानी प्रियदर्शनी भी लग्जरी लाइफ छोड़ कड़ी धूप में लगातार जनता के बीच जा रहीं हैं और पति के लिए जनता से वोट मांग रही हैं।

मामा के कदम से कदम मिला रही मामी

सूबे की तीसरी सबसे हॉट सीट विदिशा सीट बन गई है। यहां से बीजेपी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि, शिवराज सिंह चौहान यहां से 5 बार सांसद रह चुके हैं। शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की स्टार प्रचारकों में भी शामिल है। विदिशा संसदीय सीट पर उनकी पत्नी साधना सिंह चुनावी प्रचार की जिम्मेदारी संभाल रही है। लोग उन्हें मामी कहकर संबोधित कर रहे हैं।