H

लाड़ली बहनों के खाते में 1576 करोड़ ट्रांसफर, मंडला में बनेगा आयुर्वेदिक कॉलेज

By: Ramakant Shukla | Created At: 10 February 2024 09:03 AM


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को मंडला में लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों के खातों में फरवरी माह की किस्त जारी की।

bannerAds Img
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को मंडला में लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों के खातों में फरवरी माह की किस्त जारी की।

मंडला में बनेगा आयुर्वेदिक कॉलेज

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कोरोना में तमाम दवाइयां बेकार हो गई थी। तब आयुर्वेद काम आया था। मैं यहां आया हूं तो मैं जानता हूं कि जड़ी-बूटियों का यहां कितना महत्व है। मैं मंडला में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की घोषणा करता हूं।

मंडला में भी बनेगा एक्सीलेंस कॉलेज

सीएम डॉ. मोहन यादव ने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में हर जिले में एक्सीलेंस कॉलेज बन रहा है। मंडला में क्यों बनेगा? मंडला में भी एक्सीलेंस कॉलेज बनेगा। संपतिया उईके जी ने इसकी मांग की थी। इसे पूरा करने जा रहे हैं।

1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को मिली किस्त

सीएम डॉ. मोहन यादव ने 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशऩ/आर्थिक सहायता का अंतरण किया। साथ ही 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1,576 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की।