H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

‘R’ अक्षर के नाम की कैप पहने दिखी Parineeti Chopra, एक्ट्रेस पर चढ़ा इश्क का रंग!

By: TISHA GUPTA | Created At: 18 September 2023 11:47 AM


एक्ट्रेस जैसे ही एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो उनका कस्टमाइज्ड कैप कैमरे में कैद हो गया। इस कैप पर उनके होने वाले पति राघव के नाम का पहला अक्षर 'आर' लिखा हुआ था।

banner
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर है। कपल 24 सितंबर को उदयपुर में शाही अंदाज से शादी रचाने वाले हैं। ऐसे में शादी से जुड़ी हर रोज नई-नई डिटेल्स सामने आ रही हैं। वहीं शादी की तैयारियों के बीच राघव चड्ढा की होने वाली दुल्हनिया परिणीति को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

परी की कैप ने खीचा लोगों का ध्यान

एक्ट्रेस जैसे ही एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो उनका कस्टमाइज्ड कैप कैमरे में कैद हो गया। इस कैप पर उनके होने वाले पति राघव के नाम का पहला अक्षर 'आर' लिखा हुआ था। ऐसे में उनकी इस कस्टमाइज्ड कैप ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। फैंस को उनका यह कूल लुक खूब पसंद आ रहा है।

कपल 24 सितंबर को लेगा 7 फेरे

वहीं शादी की बात करें तो कपल उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में 24 सिंतबर को सात फेरे लेंगे। इसके बाद 30 सिंतबर को 'द ताज लेक' पर कपल अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देगा। वहीं 23 सितंबर को मेहमानों के लिए वेलकम लंच का आयोजन किया गया है।

Read More:Jawan के सीक्वल पर क्या बोले एटली कुमार? शाह रुख खान और थलपति विजय को एक फ्रेम में करेंगे कास्ट!