H

Rajasthan Elections 2023: BSP ने देर रात बदला सिरोही से उम्मीदवार का नाम, जारी की 26 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट

By: payal trivedi | Created At: 06 November 2023 10:23 AM


राजस्थान के सियासी रण में सभी राजनीतिक (Rajasthan Elections 2023) दल लगभग सभी सीटों अपने उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट कर चुकी हैं।

banner
Jaipur: राजस्थान के सियासी रण में सभी राजनीतिक (Rajasthan Elections 2023) दल लगभग सभी सीटों अपने उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट कर चुकी हैं। सूबे में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है, ऐसे में रविवार को भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी कई उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी रविवार देर रात 26 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 25 नए नाम हैं और एक सीट पर उम्मीदवार बदला है। BSP ने सिरोही से सुरेश कुमार का नाम काट कर अब मूलाराम परमार को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

किसको कहां से बनाया उम्मीदवार

BSP ने जहाजपुर से भारती ठाकुर, संगरिया से विजय किलानिया, नोहर से रामप्रसाद मेहरड़ा, पीली बंगा से प्रेमनाथ सपेरा, अलवर शहर से नेहा शर्मा, रामगढ़ से दीवान चंद, तिजारा से हेमकरण, कठूमर से दिनेश बैरवा, अलव ग्रामीण से जगदीश मेहरा, लालसोट से वदारका प्रसाद मीणा, झुंझुनी से महेंद्र सिंह चाहर, सिकराय से अशोक बैरवा, सिरोही से मूलारााम परमार, थानागाजी से बनवारी लाल शर्मा, नवलगढ़ से गुलाब नबी, बसेड़ी से दौलत राम जाटव, आदर्शनगर से हसन रजा, राजाखेड़ा से धर्मपाल सिंह जादौन, चौमू से कैलाश राज सैनी, शाहपुरा से तुलसीदास चिंतामणी, जमरामगढ़ से गोपीराम मीणा, झोटवाड़ा से अशोक शर्मा, चाकसू से अनुज बैरवा, श्रीमाधोपुर से सीता देवी, बस्सी से मगनलाल मीणा, राजगढ लक्ष्मणगढ़ से धर्मसिंह धानका को टिकट दिया है।

अब तक 155 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

बहुजन समाज पार्टी अब तक 230 सीटों वाले राजस्थान (Rajasthan Elections 2023) की 155 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी राजस्थान की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मालूम हो कि BSP ने पिछले चुनावों में यानी साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 6 सीटें जीती थीं। हालांकि सभी विधायकों ने बाद में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। अब राजस्थान एक बार फिर विधानसभा चुनाव की तैयारी में है। राज्य में 25 नवंबर को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।