H

देश के 15 राज्यों में चुनाव खत्म, कुल 283 सीटों पर हो गया मतदान, अब रिजल्ट का इंतजार

By: Ramakant Shukla | Created At: 08 May 2024 09:56 AM


देश में अब तक लोकसभा चुनाव के चलते तीन चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसके साथ ही देश के ऐसे 15 राज्य है जहां मतदान खत्म हो गया। कुछ राज्यों में तीन तो कुछ राज्यों में एक और दो चरण में ही मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अब इन राज्यों में चुनाव परिणाम का इंतजार है। इन राज्यों में अधिकतर पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्य शामिल है। साथ ही कुछ राज्य उत्तर भारत के भी है। इन सभी राज्यों में 155 लोकसभा सीटें आती है।

bannerAds Img
देश में अब तक लोकसभा चुनाव के चलते तीन चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसके साथ ही देश के ऐसे 15 राज्य है जहां मतदान खत्म हो गया। कुछ राज्यों में तीन तो कुछ राज्यों में एक और दो चरण में ही मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अब इन राज्यों में चुनाव परिणाम का इंतजार है। इन राज्यों में अधिकतर पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्य शामिल है। साथ ही कुछ राज्य उत्तर भारत के भी है। इन सभी राज्यों में 155 लोकसभा सीटें आती है।

चौथे चरण में चुनाव

मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना ऐसे राज्य है। जहां चौथे चरण में चुनाव प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। मध्यप्रदेश में जहां 8 सीटों पर मतदान होगा तो वहीं आंध्रप्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही चौथे चरण में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में मतदान होगा, लेकिन यहां कहीं पाचंवे तो कहीं सातवें चरण तक मतदान की प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी।

देश में अब तक 283 सीटों पर चुनाव संपन्न

अब तक हुए तीन चरणों में देशभर की 543 सीटों में से 283 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले चरण में 102, दूसरे चरण में 88 और तीसरे चरण में 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था। वहीं अब 260 सीटों पर और वोटिंग होना है, जहां सातवें चरण तक प्रक्रिया चलेगी।