H

CG NEWS : केंद्रीय मंत्री रविशंकर का सीएम बघेल पर हमला, कहा- अब लूट भी करेंगे और कार्रवाई न हो, ऐसा नहीं होगा।....

By: Shivani Hasti | Created At: 27 October 2023 04:24 PM


banner
CG NEWS :रायपुर। रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तरीख का ऐलान होते ही प्रदेश में सियासी पारा चरम पर है. कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टाीयां चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा दम लगा रहीं है. बड़े नेता लगातार जनसभा कर रहे हैं। इसी कड़ी में साीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के गांधी मैेदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि भाजपा अपना हथियार ईडी के रूप में करती है वही प्रदेश के गलियों में जितने कुत्ते-बिल्ली नही घूमते उतने ईडी वाले घूम रहे है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, सामान्यत: एक मुख्यमंत्री से ऐसी भाषा की अपेक्षा नहीं की जाती है। ईडी से उन्हें परेशानी होती है तो भ्रष्टाचार मत कीजिए, लूट मत कीजिए। अब लूट भी करेंगे और कार्रवाई न हो, ऐसा नहीं होगा

Read More: BREAKING NEWS CG : नशे में धुत्त सगे बेटे ने अपनी ही मां से किया रेप ,रिश्ते को किया कलंकित..