H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

मैहर को नया जिला बनाने की अधिसूचना जारी, 30 दिवस के भीतर लिखित में सुझाव और आपत्तियां मंगाई गई

By: Richa Gupta | Created At: 06 September 2023 11:46 AM


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा को अपने निवास से वर्चुअली संबोधित करते हुए मैहर को जिला बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि आज से ही मैहर का जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

banner
राज्य शासन द्वारा मंगलवार को मध्य प्रदेश राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर सतना जिले की सीमाओं को परिवर्तित करने और नवीन जिला मैहर निर्मित करने के लिये सीमाओं को परिभाषित करने का प्रस्ताव किया गया है। मध्य प्रदेश राजपत्र में सूचना प्रकाशन की तिथि से 30 दिवस की अवधि में लिखित में सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।

कुल 234 पटवारी हल्के रहेंगे

नये जिले मैहर का जिला मुख्यालय मैहर करने का प्रस्ताव किया गया। इसमें सतना जिले की तहसील मैहर के सभी 122 पटवारी हल्का,तहसील अमरपाटन के सभी 53 पटवारी हल्का और तहसील रामनगर के 59 पटवारी हल्के सहित कुल 234 पटवारी हल्के रहेंगे। प्रस्ताव के अनुसार नये बनने वाले जिले मैहर के पूरब में सीधी और रीवा, पश्चिम में पन्ना... उत्तर में सतना और दक्षिण में कटनी, उमरिया और शहडोल जिला रहेगा। सतना जिले की सीमाओं को परिवर्तित करने और नया जिला मैहर बनाने के लिये सीमाओं को परिभाषित करने का प्रस्ताव। प्रस्ताव पर 30 के भीतर लिखित में सुझाव और आपत्तियां मंगाई गई।

जिला बनाने की घोषणा की थी

उल्लेखनीय है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा को अपने निवास से वर्चुअली संबोधित करते हुए मैहर को जिला बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि आज से ही मैहर का जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सीएम शिवराज की घोषणा पर अमल करते हुए राज्य शासन ने मैहर को नया जिला बनाने की सूजना राजपत्र में प्रकाशित कर दी है।