H

दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगा ऑड-ईवन फॉर्मूला

By: Richa Gupta | Created At: 06 November 2023 04:07 PM


दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब हो रही है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए ऑड-इवेन सिस्टम लागू कर दिया है। यह नियम 13 नवंबर से 20 नवंबर तक प्रभावी रहेगा।

banner
दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब हो रही है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए ऑड-इवेन सिस्टम लागू कर दिया है। यह नियम 13 नवंबर से 20 नवंबर तक प्रभावी रहेगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला बैठक के बाद लिया है। दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण पर उच्च स्तरीय बैठक की। जिसमें मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और संबंधित विभागों के अधिकारी थे। बैठक में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए दो अहम फैसले लिए।

टीम रहे अर्लट

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के अंदर पटाखों पर प्रतिबंध है। हमने देखा कि प्रतिबंध के बावजूद पिछली बार कई जगहों पर पटाखे छोड़े गए। इसलिए पुलिस अफसरों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी टीम को अलर्ट करें। आगे दिवाली का त्योहार है। उसके बाद वर्ल्ड कप का मैच और फिर छठ पूजा है। मैं यूपी और हरियाणा सरकार से अनुरोध करता हूं कि पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए। वहां पर भी मॉनिटरिंग की जाए। क्योंकि प्रदूषण की स्थिति को और खतरनाक स्थिति में न पहुंचाया जाए।

दिवाली पर्व पर प्रदूषण और बढ़ सकता है

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि संभावना है कि दिवाली पर्व पर प्रदूषण और बढ़ सकता है। इसलिए दिवाली के अगले दिन 13 नवंबर से 20 नवंबर तक दिल्ली में ऑड-इवन सिस्टम लागू होगा। कुल एक हफ्ते यह नियम चलेगा। एक हफ्ते की स्थिति की समीक्षा करने के बाद अगले कदम का निर्णय होगा। पहले भी दिल्ली में ऑड इवन सिस्टम लागू हो चुका है। इसलिए ज्यादातर दिल्ली वाले इस बात को जानते हैं।

प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद

बता दें कि खराब हवा के बीच 10 नवंबर तक पांचवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ क्लास 6 से क्लास 9 और कक्षा 11 तक के बच्चों के लिये भी स्कूल 10 नवंबर तक के लिये बंद कर दिए गए हैं। केवल 10वीं और 12वी के बच्चों के लिये स्कूल खुले होंगे क्योंकि उनके बोर्ड एग्जाम आने वाले हैं।

क्या है ऑड-इवन रूल

पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए दिल्ली में कई नए नियम लागू किए जा रहे हैं, जिनमें सबसा बड़ा नियम है ऑड-इवन रूल। इसके तहत हफ्ते में कुछ दिन केवल ईवन नंबर की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां सड़कों पर चल सकेंगी और बाकी दिन ऑड नंबर प्लेट की व्हीकल्स चलाई जा सकेंगी। इसके लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा। हालांकि, इस एक हफ्ते के बीच इसकी समीक्षा की जाएगी