H

फिलहाल सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगा INDIA ब्लॉक, खड़गे बोले- 'सही समय का करेंगे इंतजार'

By: Ramakant Shukla | Created At: 06 June 2024 04:26 AM


लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बुधवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने मुलाकात की।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बुधवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने मुलाकात की। इंडिया गठबंधन के नेताओं की करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस गठबंधन के नेताओं की मौजूदगी में कहा कि बैठक में मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की गई और बहुत से सुझाव आए।

‘सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे’

खड़गे ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि इंडिया अलायंस फिलहाल सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगा. सही समय पर परिस्थिति का आंकलन करने के बाद उचित फैसला लिया जाएगा।

बैठक में ये नेता हुए शामिल

मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक में इस गठबंधन के विभिन्न घटक दलों के कुल 33 नेताओं ने भाग लिया. बैठक में खड़गे के अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत और कई अन्य नेता शामिल हुए।