H

नामांकन दाखिल करने से पहले Kunal Chaudhary ने पांडव कालीन मंदिर हिमालेश्वर महादेव में की विशेष पूजा-अर्चना

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 30 October 2023 02:36 PM


कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल चौधरी ने कहा कि, निश्चित ही कालापीपल की जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा ।

banner
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। सभी दलों के उम्मीदवारों ने चुनावी रण के लिए अपनी कमर कस ली है। वोटिंग से पहले प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। इसी बीच नेताओं के तरह-तरह के रंग देखने को मिलने लगे है। कोई पुड़िया तल रहा है, कोई महिलाओं के साथ खाना खा रहा है, कोई बैलगाड़ी से प्रचार कर रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी भी पूजा करते नजर आए।

कुणाल ने महादेव की पूजा

आपको बता दें कि, क्षेत्र के अति प्रसिद्ध पांडव कालीन हिमालेश्वर धाम महादेव मंदिर मोरटाकेवडी पर आज विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल चौधरी के द्वारा विशेष पूजा-अर्चना करके बाबा का रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद लिया गया। नामांकन दाखिल करने से पहले विधायक कुणाल चौधरी के द्वारा कहा गया कि, 5 वर्षों तक जनहित‌ के मुद्दों के साथ-साथ चाहे किसानों की बात हो या फिर युवाओं के रोजगार की बात हो सभी को मेरे द्वारा सड़क से लेकर सदन तक उठाया गया और जनता की सेवा की है।

मुझे कालापीपल की जनता का आशीर्वाद मिलेगा

कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल चौधरी ने कहा कि, निश्चित ही कालापीपल की जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा । कमलनाथ जी की 15 महीने की सरकार के द्वारा कहीं ना कहीं किसान कर्ज माफी के साथ-साथ गौ शाला, पेंशन, कन्याओं के विवाह के 51 हजार रुपए से लेकर के सभी मुद्दों को हल करने की कोशिश की गई। लेकिन कुछ गद्दारों के द्वारा कमलनाथ जी की सरकार को गिरा दिया गया। उन्होंने कहा कि, एक बार फ़िर प्रदेश में 11 वचनों के साथ में जनता का आशीर्वाद से कमलनाथ जी की सरकार बनने जा रही है।

बीजेपी गाय और धर्म पर राजनीति करती है

कुणाल ने कहा कि, निश्चित किसानों के कर्ज माफी के साथ-साथ सभी मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी खरा उतरने का काम करेगी। बीजेपी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि, सिर्फ भाजपा ने धर्म और गाय के नाम पर राजनीति करना सीखा है। बीजेपी सिर्फ धर्म और गाय के नाम पर वोट बटोरने का काम करती। आज कहीं ना कहीं युवा रोजगार मांग रहा है। किसान अपनी फसलों का सही दाम मांग रहा है, लेकिन सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है। इनको जनता जवाब देगी। क्योंकि यहां चुनाव कालापीपल की जनता का है।