H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : रायपुर पुलिस की गांजा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही,आरोपियों के कब्जे से 56 किलो 940 ग्राम गांजा, 2 चार पहिया वाहन, 4 मोबाईल फोन जप्त

By: Shivani Hasti | Created At: 06 September 2023 04:50 PM


banner
रायपुर - Big action against ganja smugglers, राजधानी के मंदिर हसौद के अंतरगर्त पुलिस ने लाखो का गांजा जब्त किया गया पुलिस ने बताया की चार पहिया वाहनों में गांजा तस्करी करते महाराष्ट्र के 04 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिटी टीमक को नशे के कारोबार करने का पतासाजी कर कार्यवाही करने का प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

Read More: CG NEWS : ED दफ्तर पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा ,परिवार के सदस्यों के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे है

इसी सिलसिला के दौरान मुखबिरी द्वारा बताये गए चार पहिया वाहनों को आता देख कर मंदिर हसौद पुलिस की टीम के सदस्यों द्वारा मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत एन.एच 53 स्थित छतौना चौक पास गांजा तस्करों को पकड़ने लिए नाकाबंदी पाईंट बनाकर चारपहिया वाहन को रोकवाया गया। चार पहिया वाहन में कुल 04 व्यक्ति सवार थे। जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपना नाम रोहित भास्कर, रमेश्वर सोनवने, अक्षय काले एवं सचिन चाटसे निवासी महाराष्ट्र का बताया जा रहा है।

Read More: CG NEWS : बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्धकी का बड़ा बयान,विवाद के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया

टीम के सदस्यों द्वारा तलाशी के दौरान आरोपी के पास से कार में गांजा रखा पाया। जिस पर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 56 किलो 940 ग्राम गांजा कीमती लगभग 6, 00, 000 रूपये तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त चारपहिया वाहन स्विफ्ट क्रमांक एमएच / 02 / बीआर / 8581 एवं एमएच / 20 बीवाय / 0902 एवं 04 नग मोबाइल फोन जुमला कीमती लगभग 16, 00, 000 / -रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में नारकोटिक्स एक्ट तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

Read More: CG NEWS : डेंगू,मलेरिया जैसे बीमारियों को रोकने में रायपुर नगर निगम नाकाम साबित हुए है फागिंग मशीन ना होने से कई क्षेत्रों की जनता परेशान