H

वीमेन क्राइम कंट्रोल को लेकर सख्त हुए सीएम डॉ. मोहन यादव, एक्शन में पुलिस प्रशासन

By: Richa Gupta | Created At: 03 June 2024 11:38 AM


एमपी में महिलाओं के साथ हो रहे क्राइम केसों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने सीनियर पुलिस अधिकारियों को इस विषय पर सख्ती के साथ काम करने का निर्देश दिया है।

bannerAds Img
एमपी में महिलाओं के साथ हो रहे क्राइम केसों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने सीनियर पुलिस अधिकारियों को इस विषय पर सख्ती के साथ काम करने का निर्देश दिया है। सीएम मोहन यादव के सख्त निर्देश के बाद प्रदेश की महिला क्राइम ब्रांच राज्य के सभी महिला संबंधित अपराधों की समीक्षा करेगी। महिला क्राइम ब्रांच के जरिए प्रदेश के डीजीपी भी इन मामलों की समीक्षा करेंगे।

सीएम मोहन यादव ने दिए कड़े निर्देश

एमपी के अशोकनगर जिले के दुष्कर्म मामले में पीड़ित युवती और उसके परिवार पर हुए हमले को लेकर सीएम मोहन यादव बीते दिन पुलिस मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। साथ ही इस मामले में एडीजी प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव ने तलब की रिपोर्ट भी पेश की। सीएम मोहन यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि, पुलिस महिला संबंधित अपराधों को लेकर सख्त कार्रवाई करें। इसके साथ ही सीएम मोहन ने निर्देश दिया है कि महिलाओं से जुड़े क्राइम के आरोपी बख्शे नहीं जाने चाहिए।

वीमेन क्राइम ब्रांच ने मॉनिटरिंग की शुरुआत कर की

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय की वीमेन क्राइम ब्रांच ने भी इस तरह के मामलों की मॉनिटरिंग की शुरुआत कर दी है। पुलिस अधीक्षकों को ऐसे मामलों की विस्तृत रिपोर्ट एडीजी महिला अपराध को भेजनी होंगी। भेजी गई रिपोर्ट के बाद वीमेन क्राइम ब्रांच उस रिपोर्ट का परीक्षण करेगी और सुनिश्चित करेगी कि मामले में किस तरह की लापरवाही बरती गई है।