H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

एमपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

By: Richa Gupta | Created At: 07 September 2023 03:20 PM


लंबे समय से बारिश की न होने से परेशान मध्य प्रदेश के किसानों के चेहरे एक बार फिर खिल रहे हैं। तपन और मानसून की बेरुखी से बन रहे सूखे के हालात के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है।

banner
लंबे समय से बारिश की न होने से परेशान मध्य प्रदेश के किसानों के चेहरे एक बार फिर खिल रहे हैं। तपन और मानसून की बेरुखी से बन रहे सूखे के हालात के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अलगे कुछ दिनों के लिए राज्य के करीब 30 जिलों में बारिश के ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें से 4 जिलों में अच्छा बारिश की उम्मीद है। वहीं करीब 25 जिलों में रिमझिम बादल दिखेंगे।

ऑरेंज अलर्ट

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट टीकमगढ़, निवाड़ी, उज्जैन और आगर जिले में मौसम विभाग में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

येलो अलर्ट

प्रदेश के 26 जिलों में मौसम विभाग ने मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सीहोर, राजगढ़, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, दतिया, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर जिले में बारिश की संभावना।

किसानों के चेहरे पर खुशी

पिछले महीने मध्य प्रदेश में काफी कम बारिश हुई। इससे बादलों की बेरुखी की मार झेल रहे किसानों की चिंता बढ़ती चली गई। अब मौसम विभाग से जारी अलर्ट के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी लौटी है और उन्हें फसल के रिकलरी की उम्मीद जाग गई है।