H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

Sanatan Dharma Row: उदयनिधि के बाद ए राजा ने सनातन धर्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात, मुश्किल में घिरे तो दी सफाई

By: payal trivedi | Created At: 07 September 2023 02:41 PM


तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री (Sanatan Dharma Row) और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udaynidhi Stalin) ने भी शिरकत किया।

banner
Chennai: तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री (Sanatan Dharma Row) और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udaynidhi Stalin) ने भी शिरकत किया। खुद को पेरियार का समर्थक कहने वाले उदयनिधि स्टालिन ने इस सम्मेलन में एक ऐसा बयान दिया, जिससे दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक में हंगामा मच गया।

सनातन धर्म को लेकर क्या बोले थे उदयनिधि?

उदयनिधि ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में कहा,"सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।'

भाजपा ने विपक्ष का किया कड़ा विरोध

भाजपा नेताओं ने उदयनिधि स्टालिन के जरिए विपक्षी गठबंधन आई.एन.डी.आई.ए. को ही घेरना शुरू कर दिया। उन्होंने राजस्थान के जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "दो दिन से आप (गठबंधन) इस देश की संस्कृति और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। I.N.D.I.A गठबंधन के दो प्रमुख दल कांग्रेस और डीएमके (एक वित्त मंत्री का बेटा और एक मुख्यमंत्री का बेटा) कह रहे हैं कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए। तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति करने कि लिए इन लोगों ने 'सनातन धर्म' का अपमान किया है।"

क्या बोले अनुराग ठाकुर?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "सनातन को कुचलने (Sanatan Dharma Row) की हसरत वाले कितने ही खाक हो गये, हिंदुओं को मिटाने का ख्वाब पाले कितने ही राख हो गये।" उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, "सुनो, घमंडिया के घमंडियों तुम और तुम्हारे मित्र रहें या न रहें सनातन था, सनातन है, सनातन रहेगा। यह बार-बार प्रयास घमंडिया गुटों के नातओं ने किया है।"

ए राजा, प्रियांक खरगे समेत इन नेताओं ने किया बयान का समर्थन

एक तरफ जहां उदयनिधि स्टालिन के बयान की लोग कड़ी निंदा कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने उदयनिधि के बयान का समर्थन किया और कहा,"कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता है या यह सुनिश्चित नहीं करता है कि आपके पास मानव होने की गरिमा है, वह धर्म नहीं है।" मैं... कोई भी धर्म जो आपको समान अधिकार नहीं देता या आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता वह बीमारी के समान ही है।"

मनोज झा ने भी किया उदयनिधि के बयान का समर्थन

प्रियांक खरगे के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा (Sanatan Dharma Row) ने भी उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा," मैं समझता हूं कि कभी-कभी हम लोगों को प्रतीक मुहावरों के अंदर जाकर सोचना होगा। हिंदुस्तान का एक मिजाज रहा है, कई लोगों के सनातन में कई सारी विकृतियां हैं। क्या जाति व्यवस्था अच्छी चीज है। उन्होंने कबीर के एक दोहे का जिक्र करते हुए कहा कि इस देश में कबीर ने कई दोहे कहे, क्या आप उन्हें फांसी पर चढ़ा देंगे।" इसके बाद डीएमके नेता ए राजा ने भी उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन करते हुए सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी कर दी। ए राजा ने कहा,"सनातन की तुलना एचआईवी और कुष्ठ रोग जैसे सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से की जानी चाहिए।"

ममता बनर्जी ने भी बयान की खिलाफत की

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उदयनिधि को इस तरह के बयान से बचने की नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था,"मैं तमिलनाडु के लोगों का बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन उनसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि हर धर्म की अपनी अलग-अलग भावनाएं होती हैं।" हमें ऐसे किसी भी मामले में शामिल नहीं होना चाहिए जिससे किसी भी वर्ग को ठेस पहुंचे।