H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने के बाद भी अंधेरे में हो रहा सड़क निर्माण का कार्य.....

By: Shivani Hasti | Created At: 31 October 2023 12:19 AM


banner
CG NEWS : आचार संहिता लागू होने के कारण शहर का चौड़ीकरण का कार्य अंधेरा में में हो रहा है। क्योंकि नियमों व शर्तों का पालन करने वाला पीडब्ल्यू के सबसे ईमानदार एसडीओ साहब दिन को तो दिखते नहीं है। और रात को दिखने का प्रश्न ही नहीं,तो आप अंदाजा लगा सकते हैं। की ठेकेदार साहब का शहर कैसे रहेगा। ।शहर के अंदर चौड़ीकरण कार्य की गति कछुआ चाल से जारी है। लेकिन पैदल व मोटरसाइकिल में चलने वालों 65% राहगीर हॉस्पिटल का चक्कर काट रहे हैं। जिन्हें अस्थमा जैसे गंभीर बीमारी होने की पुख्ता जानकारी मिली है। और इसी मामले में शिवसेना के प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा एवं सुखचंद मंडावी ने पीडब्ल्युडी विभाग के इई और ठेकेदार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की,कांकेर शहर में बिना रणनीति के कछुआ गति से हो रहे। सड़क चौड़ीकरण के कारण प्रतिदिन फूटने वाले पाइप लाइन सें पानी के लिए त्राहिमाम,त्राहिमाम मचा हुआ है। और चौड़ीकरण कार्य जो अंधेरे में हो रहा है तो उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं सुधार नहीं तो पुतला दहन कर सकती हैं शिवसेना।

Read More: CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल को रहेंगे बस्तर जिले के दौरे में, आम सभा को करेंगे संबोधित ....