H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : सीएम बघेल का निर्देश : 7 दिनों के भीतर तात्यापारा-शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण कार्य को जल्द मंजूर करने के लिए किए निर्देशित

By: Shivani Hasti | Created At: 11 September 2023 11:10 AM


banner
CG NEWS : रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनहित को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर के तात्यापारा-शारदा चौक सड़क के चौड़ीकरण कार्य का वित्त विभाग को एक सप्ताह के भीतर मंजूरी जारी करने के निर्देश दिए हैं बता दें कि तात्यापारा-शारदा चौक सड़क राजधानी के हृदय स्थल और व्यस्तम इलाके में स्थित है। यहां आये दिन लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने राजधानी में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़क चौड़ीकरण का निर्देश दिया है मुख्यमंत्री ने इस संबंध में वित्त विभाग को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। बात दें कि तात्यापारा से शारदा चौक तक की सड़क सकरी है शहर का मुख्य मार्ग होने की वजह से यहां हर दिन यातायात का भारी दबाव रहता है। और सैकड़ों लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।सड़क के चौड़ीकरण हो जाने से शहर में सुगम यातायात व्यवस्था सहित आवाजाही में लोगों को काफी सुविधा होगी।

Read More: CG NEWS : आज सीएम बघेल धमतरी का करेंगे दौरा, राम वन गमन परिपथ को 9.61 करोड़ के कार्यों का करेंगे लोकार्पण।